हेलो दोस्तों
हम ऐसे समय में हैं जहाँ इंसान आकंड़ों में तब्दील हो रहा
चारो तरफ लाकडाउन का माहौल है और किसी को ना पता की ये कब तक चलेगा
पर हम रुक नहीं सकते तो ये सही मौका है अपने तैयारी को सही दिशा देने के लिए जहाँ हमारी आधी डिस्ट्रक्शन तो लाकडाउन की वजह से ख़तम होगा और ये सब ख़तम होते ही हमारे एग्जाम आ जाएंगे तो ये सही मौका है अपने आप को सही से तैयार करने का
कुछ टिप्स मेरी तरफ से जिसने मुझे मदद की थी एक सरकारी मेडिकल कॉलेज पाने में और मुझे लगता ये शायद हर उस एवरेज स्टूडेंट के लिए हैं जो अभी सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचना चाह रहे पर इस कोरोना महामारी की वजह से उनका पूरा प्लान कहीं ना कहीं प्रभावित हो रहा है
1 - अपनी पढ़ने की बुक्स और नोट्स को सीमित रखो
क्यूंकि आज के समय ज़्यादा पढ़ने से किसी का सिलेक्शन ना हुआ है
और ना ही वहां अपने ज्ञान का टेस्ट चल रहा अगर ऐसे होता तो पेपर Subjective होता ना की Option होता
तो ये सबसे जरुरी है की अपने पढ़ने की चीज़ों को सीमित करो
2 - Revision के तरीके सही रखो
हम सभी जानते की रेविसिओं जरूरी है पर बहुत काम ही लोग सही से Revision के तरीके को जानते
मेडिकल विज्ञान में इसको Law of Forgetting Curve कहते हैं ये बताते हैं की हमारे दिमाग की एक सीमा होती जहाँ तक हम चीज़ों को याद रख सकते हैं
और Revision इसी curve को बैलेंस बनाये रखता तो सही टाइम पे Revision करना जरुरी है
3- Practice Max Question
आपने अक्सर देखा होगा कुछ स्टूडेंट्स काफी मेहनत करते लेकिन उनके रिजल्ट काफी ख़राब होते ये उन्ही के लिए है
Question Solve करना Active लर्निंग का हिस्सा है
एक्टिव लर्निंग- मतलब चीज़ों को सवालों के माध्यम से याद करना और ये ज़्यादा समय तक हमारे दिमाग को याद रहती
जब हम नोट्स पढ़ते हैं तो वो पहली बार में ज़्यादा असरदार होता लेकिन जैसे जैसे हम उनको दोहराते हैं वो पैसिव लर्निंग का हिस्सा बन जाते
एक ऐसी तरह की लर्निंग जिसमे हम पढ़ते तो बहुत हैं लेकिन हमें बाद में कुछ याद ना रहता और ये काफी आम समस्या है स्टूडेंट्स की
तो कोशिश करो की पढ़ने की चीज़ें कम रखो और Question के लिए ज़्यादा Souce हो
अगर आपके कुछ सवाल हों एग्जाम से समबन्धित तो कमेंट में पूछ सकते और ये वेबसाइट फिर से स्टार्ट है अब
Online classes are helping students in the lockdown.For all engineering and medical entrance examinations there is a coaching institute in Bhubneshwar Orrisa which is coming up in a big way .With faculty members for Patna , Kota, Hyderabad they have been having good results in both engineering and medical entrance examinations and they provide foundation courses as well.Visit http://www.acadejee.com.To see more about the institute check out the link https://youtu.be/62fuMgEn7UY.
ReplyDelete