हेलो दोस्तों हम ऐसे समय में हैं जहाँ इंसान आकंड़ों में तब्दील हो रहा चारो तरफ लाकडाउन का माहौल है और किसी को ना पता की ये कब तक चलेगा पर हम रुक नहीं सकते तो ये सही मौका है अपने तैयारी को सही दिशा देने के लिए जहाँ हमारी आधी डिस्ट्रक्शन तो लाकडाउन की वजह से ख़तम होगा और ये सब ख़तम होते ही हमारे एग्जाम आ जाएंगे तो ये सही मौका है अपने आप को सही से तैयार करने का कुछ टिप्स मेरी तरफ से जिसने मुझे मदद की थी एक सरकारी मेडिकल कॉलेज पाने में और मुझे लगता ये शायद हर उस एवरेज स्टूडेंट के लिए हैं जो अभी सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचना चाह रहे पर इस कोरोना महामारी की वजह से उनका पूरा प्लान कहीं ना कहीं प्रभावित हो रहा है 1 - अपनी पढ़ने की बुक्स और नोट्स को सीमित रखो क्यूंकि आज के समय ज़्यादा पढ़ने से किसी का सिलेक्शन ना हुआ है और ना ही वहां अपने ज्ञान का टेस्ट चल रहा अगर ऐसे होता तो पेपर Subjective होता ना की Option होता तो ये सबसे जरुरी है की अपने पढ़ने की चीज़ों क...